बीकानेर से ख़बर- अर्जुन राम के बगैर होंगे पंचायत चुनाव, दावेदार संशय में, ग्रामीणों में उत्सुकता

बीकानेर से ख़बर- अर्जुन राम के बगैर होंगे पंचायत चुनाव, दावेदार संशय में, ग्रामीणों में उत्सुकता

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की आहट के साथ ही सरपंच पद के दावेदार बेसब्री से आरक्षणकी लॉटरी का इंतजार करने लगे है। चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन विभाग ने गाइड लाइन जारी कर दी, लेकिन सीटों का आरक्षण तय हुए बिना चुनाव लडऩे के दावेदार अभी संशय में है। पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्सुकता तो खूब है, लेकिन चुनावी मैदान अभी खाली दिखाई पड़ता है।

बीकानेर में पंचायत चुनाव अर्जुनराम मेघवाल के बगैर होंगे
भाजपा ने बीकानेर में बोर्ड बनवा लिया है। इस चुनाव में सिर्फ एक व्यक्ति की जीत हुई थी वो है अर्जुनराम मेघवाल। अर्जुन ने रणनीति के साथ टिकट बंटवारा किया और भजपा का बोर्ड भी बनवा लिया। अब अर्जुन को पंचायत चुनाव में जोधपुर का प्रभार दे दिया गया। अर्जुनराम मेघवाल को जोधपुर का प्रभारी बनाया गया है। बीकानेर रामचरण बोहरा बतौर प्रभारी रहेंगे। इसे भी अगर बदलाव समझा जाए तो क्या इस बात में वाकई कोई गंभीरता है कि बीकानेर में पंचायत चुनाव अर्जुनराम मेघवाल के बगैर होंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |