[t4b-ticker]

बीकानेर से ख़बर- एक और ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या हुई तीन, पेट की आग बुझाने में गई जान

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। आज यानी गुरुवार सुबह करीब 8 बजे श्रीडूंगरगढ़ तहसील के शेरूणा के पास नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में मृतकों की संख्या तीन हो गई है। थानाधिकारी गुलाब नबी ने बताया कि बीकानेर की ओर से आ रहे ट्रक में भवन निर्माण पट्टिया भरी हुई थी एवं उसमें ड्राईवर के साथ चार मजदूर भी बैठे थे। दुर्घटना में अधिक नुकसान इसी ट्रक में हुआ है। इस ट्रक में सवार ड्राईवर जोधुपर के देचू निवासी 35 वर्षीय अनील जाट, लूनकरणसर के वार्ड 34 के निवासी 30 वर्षीय शेख मोहम्मद, 25 वर्षीय बाबूखान की मृत्यु हो गई। घायल मजदूरों में लूनकरणसर के वार्ड 34 निवासी 20 वर्षीय संजय खान, ताजू शाह एवं श्रीडूंगरगढ़ की ओर से जा रहे ट्रक के चालक 34 वर्षीय सरबजीत की स्थिति अब स्थितर है। तीनों घायलों का उपचार बीकानेर पीबीएम में चल रहा है।

Join Whatsapp