
बीकानेर से खबर / श्रीकोलायत मेले में अभी एक महीना शेष , इस बार जल्दी आएगी सर्दी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मौसम विभाग ने आगामी तीस सितम्बर तक बीकानेर में बारिश नहीं होने की चेतावनी दी है। बीकानेर सहित प्रदेश कहीं भी बारिश की अग्रिम चेतावनी नहीं है। बीकानेर से मानसून जाने के बाद भी दो बार हल्की मध्यम दर्जे की बारिश हो चुकी है। तापमान में बढ़ोतरी नहीं होने से संकेत मिल रहे हैं कि इस बार सर्दी भी कुछ जल्दी आने वाली है। बीकानेर में दीपावली के आसपास सर्दी का अहसास शुरू हो जाता है। श्रीकोलायत मेले में अभी एक महीना शेष है, ऐसे में सर्दी भी एक महीने बाद अपना असर दिखा सकती है।


