Gold Silver

बीकानेर से खबर- फायरिंग में एक की मौत, एक घंटे तक चली गोलियां व लाठियां

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में खेत के रास्ते में विवाद को लेकर हुई फायंरिग मामले में घायल की मौत हो गयी है। गांव 55 एनपी में बीते दिनों रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थें। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थें। विवाद को लेकर हुई फायंरिग के मामले में आज घायल की मौत हो गयी है। गांव 55 एनपी के रहने वाले निवासी रामस्वरूप की मौत हुई है। बता दे कि इस मामले को लेकर 4 घायलों का श्रीगंगानगर में और 3 का रायसिंहनगर में इलाज चल रहा है। बीते दिनों रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थें। इस विवाद मेंं करीब एक घंटे तक लाठियां और गोलियां चली थी।

Join Whatsapp 26