
बीकानेर से खबर- नीट न्यू पैटर्न टैस्ट सीरीज 8 अगस्त से






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. श्वेतगोस्वामी के अनुसार एनटीए द्वारा घोषित न्यू पैटर्न के आधार पर संस्थान 8 अगस्त से टैस्ट सीरीज प्रारंभ करने जा रहा है ताकि बच्चे को नीट यूजी-2021 में बदले हुए पैटर्न के कारण किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आवे।
विदित रहे कि एनटीए ने इस बार विभिन्न बोर्ड के सिलेबस म ेंकोविड पेन्डेमिक के कारण आने वाली असमानताओं को दूर करने के लिए अचानक बच्चों के सामने नीट न्यू पैटर्न की घोषणा कर दीहै। जिसे लेकर बच्चे और अभिभावक थोड़े असमंजस में भी है।
इसी कारण सिंथेसिसनेबच्चो की मददहेतु नए पैटर्नपरआधारित टैस्ट सीरिजचालू की है जिसम ेंसैक्शन-ए मेंकुल 140 प्रश्न होंगे। यदिविद्यार्थीकोहलआतेहैं तो इनसभीकोकरनाअनिवार्य है। ऐसेहीसैक्शनबीमेंकुल 60 प्रश्नहोंगे। इससैक्शनमेंबच्चे के पास यह विकल्प होगा कि वह प्रत्येक विषय के 15 में से कोई 10 प्रश्नहलकरें।इनदोनोंसैक्शन के लिए बच्चे को विगतवर्ष की भांतितीन घंटेका समय मिलेगालेकिनकुलप्रश्नों की संख्या बढऩे से बच्चों के सामन ेथोड़ी समस्या आयेगी और उन्हें टाइम मैनेजमेंट को पहले से सुदृढ करना पडेगा।
इस टैस्ट सीरिज के अलावासंस्थानमें एटीएस टैस्ट सीरिजभीचलरहीहै। अधिक जानकारी के लिए आपसंस्थान के नंबर 8003094891/92/93 पर आप संपर्क कर सकतेहैं।


