
बीकानेर से खबर- घर में घुसकर पत्नी के साथ की छेड़छाड़, पति को पीटा, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शराब के नशे में घर में घुसकर महिला की लज्जा भंग करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में परिवादिया ने लालचंद,भूवनेश निवासी नवल बस्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने शराब के नशे में उसके घर के आगे आए। जिसके बाद आरोपियों ने प्रार्थिया के घर के आगे खड़े होकर गाली गलौच करनी शुरू कर दी। जब मना करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ अभद्रता करते हुए लज्जा भंग की और परिवादिया के पति के साथ मारपीट कर चोटें पहुंचायी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


