Gold Silver

बीकनेर से खबर- कर्फ्यू इलाकों में दूध वितरण की यह रहेगी व्यवस्था, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कारोना के दो पॉजीटिव मामले आने के बाद सदर और कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला कॉलोनी, फड़बाजार, रानीसर बास, ठंठेरा मोहल्ला आदि क्षेत्रों के एक किलोमीटर दायरे में कफ्र्यू लगा दिया गया है। इस कफ्र्यू में शनिवार सुबह छह से आठ बजे तक दूध वितरण की छूट रहेगी। जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं।

बता दें कि कर्फ्यू इलाकों में दूध संचालक जो घर-घर दूध पहुंचाएंगे। यह दूध संचालक जो घर-घर दस्तक देकर दूध वितरण करेंगे। नागरिकों को बाहर निकलने की किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई है।

Join Whatsapp 26