बीकानेर से खबर- मेडिकल कॉलेज का पहला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट प्रारंभ

बीकानेर से खबर- मेडिकल कॉलेज का पहला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट प्रारंभ

मेडिकल कॉलेज का पहला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट प्रारंभ
जिला कलेक्टर ने देर रात बटन दबा कर चालू किया प्लांट
हवा से प्रतिदिन बनाई जाएगी 150 सिलेंडर क्षमता की आक्सीजन
एमसीएच विंग का भी किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बीकानेर। कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता से जुड़ी किसी भी चुनौती से निपटने के मद्देनजर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार देर रात ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया।
मेहता ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए गए इस पहले आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का बटन दबाकर आक्सीजन बनाए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत की।
इस जेनरेशन प्लांट के जरिए वातावरण से ऑक्सीजन जनरेट कर आक्सीजन की एमसीएच विंग में प्रत्यक्ष सप्लाई की जा सकेगी। कालेज प्राचार्य ने बताया कि इस प्लांट से प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक सिलेंडर क्षमता तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी । इसे डीएमएफटी फंड के जरिए लिया गया है। इस प्लांट की लागत एक करोड़ रुपए से अधिक की है। प्लांट 4 दिन पहले ही बीकानेर पहुंचा था। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी व्यवस्थाएं भी देखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए ऑक्सीजन के अपव्यय को रोकने पर भी विशेष ध्यान दें। ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का दौरा करते हुए जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि खर्च होने वाली आक्सीजन के संबंध में रिकॉर्ड का संधारण किस प्रकार किया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |