Gold Silver

बीकानेर से खबर- संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, 7 वर्ष पहले हुई थी शादी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में एक विवाहिता की स्पे्र चढऩे से गंभीर हालत में पीबीएम रेफर किया गया। पीबीएम पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। निकिता जाट का विवाह 2014 में अनिल कुमार पुत्र उमेदाराम जाट निवासी लाडनु नागौर के साथ हुआ था। पिता ने मर्ग करवाई है।

जानकारी मिली है कि विवाहिता 24 वर्षीय निकिता जाट गत दिनों अपने पिता छोटूराम जाट निवासी लुहारा बीदासर हाल निवासी ऊपनी के घर आई। 6 मार्च को निकिता द्वारा कृषि कार्य करते हुए स्प्रे चढऩे से तबीयत खराब हो गई और जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था जहां आज अधिक तबीयत बिगडऩे से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया, पीबीएम लाने पर उसे मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp 26