बीकानेर से खबर- पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक वारदातें कबूली

बीकानेर से खबर- पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपियों ने आधा दर्जन से अधिक वारदातें कबूली

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा व सीओसीी सुभाष शर्मा के निर्देशन मे नयाशहर पुलिस थानाधिकारी भवानीसिंह ने टीम ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातें कबूल की।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा 28 सितम्बर को जैसराज ब्राह्मण निवासी बंगलानगर के घर में हुई सोना-चांदी व नकदी रूपयों की चोरी की वारदात होने पर अभियोग संख्या ३६६/२०२० धारा ४५४, ३८० भादसं में दर्ज किया प्रकरण में आरोपी महेन्द्र पुत्र सुखदेव बेलदार उम्र २० साल निवासी ओडो का बास हाल बजरंगधोरा के सामने, वसीम पुत्र मुमताज उम्र २२ साल निवासी वार्ड नंबर १ मदरसा के पास बंगलानगर को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों ने दिन के समय में सुने मकानों में चोरी करना स्वीकार किया है।

उक्त प्रकरण में अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर बरामदगी के प्रयास अन्य वारदातों के संबंध में अनुसंधान जारी है। अभी तक आरोपियों द्वारा आधा दर्जन से अधिक चोरी करना कबूल किया है। गौरतलब रहे कि पूर्व में भी आरोपीगण चोरी की कई वारदातों में गिरफ्तार हो चुके है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |