बीकानेर से खबर- महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित!, खुलासा ने जाना वायरल सच

बीकानेर से खबर- महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित!, खुलासा ने जाना वायरल सच

– वायरल सच में परीक्षाएं स्थगित होने का मैसेज झूठा साबित हुआ
– परीक्षा नियंत्रक डां. खीचड़ ने कहा निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थिति हो विद्यार्थी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वाइरस के कारण राज्य सरकार द्वारा स्कूल व कॉलेजों में अध्यापन कार्य स्थगित कर दिया गया है तथा परीक्षा आयोजन को यथावत रखा गया है। किन्तु कुछ लोगों द्वारा यह भ्रांति फैलाई जा रही है कि परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इस सम्बंध में स्पष्ट किया जाता है कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की परीक्षाएं घोषित समयसारिणी के अनुसार ही अयोजित होंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जसवंत सिंह खीचड़ ने विद्यर्थियों से अनुरोध है कि किसी अफवाह पर भरोसा नहीं करें एवं निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा में उपस्थित हों।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |