
बीकानेर से ख़बर- ससुराल आए जीजा पर जानलेवा हमला, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज






– नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित ससुराल आए जीजा पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में जीजा को गंभीर चोटें आई है। पीडि़त ने इस्तगासे के जरिए नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना 27 अटूबर रात्रि 8 बजे की बताई जा रही है। इस मामले की जांच हैडकांस्टेबल रामप्रसाद को सौंपी गई है।
पीडि़त अयुब खान उर्फ लक्की पुत्र मजुरअली निवासी धोबियों का मोहल्ला का आरोप है कि मैं अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल सर्वोदया बस्ती गया तो ससुराल वालो ने एक राय होकर मेरे पर हमला कर दिया। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने मेरा चैन व पर्स भी छीन लिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अब्दुल, अमन, कैशर, माफ पु अदूल, अमन की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


