[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- थोड़े से लालच के चलते खतरे में डाली लोगों की जिन्दगी, टेम्पू ड्राईवर गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लॉकडाउन का उल्लंघन कर 17 सवारियों को ले जा रहे टेम्पू ड्राईवर को गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही कोलायत पुल्सि के हैडकांस्टेबल दौलतराम द्वारा झझू कस्बे में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान एक वाहन टेम्पू नंबर एचआर 69 बी 9419 में कुल 17 सवारियों को परिवहन करने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक मामराज पुत्र फतेहचंद ओड निवासी बिगडा फतेहाबाद को गिरफ्तार किया। साथ ही आरेपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 भादस में प्रकरण दर्ज किया गया।

Join Whatsapp