बीकानेर से खबर- किसान एकता के नारे गूंजे ,जलाया पीएम का पुतला

बीकानेर से खबर- किसान एकता के नारे गूंजे ,जलाया पीएम का पुतला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । पूरे देश में शुक्रवार शाम राकेश टिकैत का इमोशनल वीडियो वायरल होने के बाद किसान आंदोलन के समर्थन में किसान जुट रहें है। देश में आंदोलन के समर्थन में व विरोध में एक बहस सी छि? गई है ऐसे में आज संसद भवन में रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों पर किए अत्याचार के लिए सरकार को परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए वॉक ऑऊट किया। श्रीडूंगरग? में भी आज किसान एकता जिदांबाद के नारे गूंज उठे और कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के एक दल ने उपखंड मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। डॉ. विवेक माचरा के नेतृत्व में उपखंड के किसान एकत्र हुए व किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग की। माचरा ने किसानों का शोषण नहीं करने की चेतावनी मोदी सरकार को दी। प्रदर्शन में पूनमचंद नैण ने केंद्र सरकार की शोषणकारी नीतियों के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए एकता के नारे लगाएं। विरोध प्रदर्शन में केशराराम गोदारा मोमासर, सत्यनारायण ज्यानी, श्रवण सारण, देवीलाल बाना, जेठाराम जाखड़, विकास चौधरी, देवीलाल नायक, मुकेश नायक, सीताराम भादू, किशन धतरवाल आदि शामिल रहे व सरकार का विरोध करते हुए पीएम मोदी का पुतला भी जलाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |