
बीकानेर से खबर – गाड़ी के पार्ट को कर दिए खुर्दबुर्द, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बज्जू पुलिस थाने इलाक़े में रिपेयंरिंग के नाम पर गाड़ी के सामान को खुर्द बुर्द करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुवे छीला कश्मीर निवासी धन्ने सिंह ने राववाला निवासी प्रताप सिंह के खिलाफ बज्जू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 1 जनवरी 2022 से 22 फरवरी के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसने आरोपी दुकानदार जो कि गाड़ी सही करता है । उसे अपनी गाड़ी रिपेयरिंग के लिए दी। कई बार गाड़ी मांगने पर आरोपी ने उसे कहा कि वह ठीक नहीं हुई है वह थोड़े दिन में करके दे देगा। जिसके बाद आरोपी उसकी बातों को मानता रहा लेकिन जब उसे वह रिपेयरिंग करके दी तो गाड़ी के पार्ट को खुर्दबुर्द कर दिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


