
बीकानेर से ख़बर- केजरीवाल दिखी तेवर में, तीन पटवारियों को दिए 17 सीसी के नोटिस





खुलासा न्यूज़, खाजूवाला। खाजूवाला मीटिंग में प्रशिक्षु आईएएस रिया केजरीवाल तेवर में दिखी। खाजूवाला के 3 पटवारियों को 17 सीसी नोटिस देने के निर्दश दिए । कार्य में प्रोगेस रिपोर्ट कम होने व मीटिंग में सूचना के बावजूद नहीं पहुंचे पटवारी। सामरदा (नोसेरा), सियासर चौगान व गुल्लुवाली के हैं 3 पटवारी, जिसमें क्रमश: पटवारी श्यामसुंदर बिश्नोई, तनुज कालेर व रेखा गोयल को 17 सीसी नोटिस देकर जवाब देने के दिये निर्दश।
केजरीवाल ने ली पटवारियों की ली बैठक
बीकानेर प्रशिक्षु आईएएस रिया केजरीवाल शनिवार को खाजूवाला पहुँची थी। ग्राम पंचायत खाजूवाला के मीटिंग हॉल में पटवारियों की ली बैठक। जिसमे डीआइएलआरएमपी की समीक्षा एवं प्रगति को लेकर बैठक में दिए आवश्यक निर्देश। 30 नवंबर तक कार्य पूरा करने के लिए निर्दशित किया। इस दौरान खाजूवाला स्ष्ठरू संदीप कुमार, तहसीलदार विनोद गोदारा, डीआईओ अजय कुमार व आईएलआर मदनसिंह यादव भी बैठक में मौजूद रहे।

