Gold Silver

बीकानेर से खबर / बीछवाल पुलिस और DST टीम की संयुक्त कार्यवाही, तीन अवैध देशी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ़्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । इस वक्त बीकानेर से खबर सामने आई है । बीछवाल पुलिस और DST टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुवे तीन अवैध देशी पिस्टल के साथ आरोपी को गिरफ़्तार किया है ।
IG ओमप्रकाश के ऑपरेशन व्रज के तहत SP योगेश यादव और Adsp अमित कुमार के निर्देशन में बीछवाल पुलिस और DST टीम ने संयुक्त कार्यवाही की है । हेड कांस्टेबल कान दान, लखविन्द्र सिंह की भी अहम भुमिका रही ।

Join Whatsapp 26