बीकानेर से खबर/ जेईई-एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा रविवार को

बीकानेर से खबर/ जेईई-एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा रविवार को

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । आईआईटी मुंबई द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड रविवार को दो पारियों में 9 से 12 और दोपहर 2ः30 से 5ः30 बजे देश के 215 परीक्षा शहरों के परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। राजस्थान में यह परीक्षा कोटा, अलवर, अजमेर, बीकानेर, सीकर, उदयपुर, जोधपुर, जयपुर में होगी। कोटा में कई परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।सुबह 7 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करेंएक्सपर्ट आहुजा के अनुसार इस वर्ष 3 पेज का प्रवेश पत्र दिया गया है पहले पेज में विद्यार्थी का एडमिट कार्ड और दिशा निर्देश दिए गए हैं। दिशा निर्देशों के साथ दिए गए डिक्लेरेशन पर स्टूडेंट्स को स्वयं एवं अपने अभिभावक के हस्ताक्षर करवाने होंगे। इस डिक्लेरेशन फॉर्म एवं प्रवेश पत्र को जेईई एडवांस पेपर 2 चालू होने के पश्चात परीक्षक को जमा कराना होगा। प्रवेश पत्रों में इस वर्ष अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम नहीं दिया गया है। सभी स्टूडेंट्स को पेपर-1 के लिए सुबह 7 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |