बीकानेर से ख़बर- पेशाब करने से मना किया तो सरकारी कर्मचारी को लाठियों से पीटा, जानिए पूरा मामला

बीकानेर से ख़बर- पेशाब करने से मना किया तो सरकारी कर्मचारी को लाठियों से पीटा, जानिए पूरा मामला

– खाजूवाला पुलिस थाने में मुकमदा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र में स्थित एक विभाग में सरकारी कर्मचारी द्वारा बाउन्ड्री के अंदर पेशाब करने का मना करने पर तीन चार व्यक्तियों ने जमकर मारपीट की। पीडि़त कर्मचारी ने पुलिस थाने में तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। एसएचओ विक्रम चौहान ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई जगहों पर दबिश दी, पर अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए है।
मिली जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग खाजूवाला के सहायक कर्मचारी मुरलीधर जाट के साथ लाठीयों के साथ मारपीट की। दरअसल मुरलीधर ने हाजी खां, तेजाराम नायक, जसविन्द्र नाई को बाउन्ड्री के अंदर पेशाब करने से मना किया। इससे नाराज इन व्यक्तियों ने मुरलीधर के साथ लाठीयों से मारपीट की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |