Gold Silver

बीकानेर से खबर – एक लाख के तीन लाख करके दे दूंगा, पैसे बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पैसे बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में छतरगढ़ निवासी भवानी सिंह ने सुरेन्द्र नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सब्जी मंडी 24 अगस्त 2022 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी से उसकी जान पहचान है।

जिसके चलते आरोपी उसके पास आया और कहा कि तुम मुझे एक लाख रूपए दो, में तुमको इस एक लाख के तीन लाख करके दे दूंगा। जानकार होने के चलते प्रार्थी ने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। जिसके बाद आरोपी पैसे ले गया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसके बाद उसके पास आया और तीन लाख रूपए के मनोरंजन वाले नोट दे गया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ पैसे बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी की । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26