Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- पति के दोस्त ने विवाहिता के साथ सालों तक किया दुष्कर्म, अब शुरू की ब्लैकमेलिंग

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में विवाहिता के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आज ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां 27 वर्षीय विवाहिता से पति के दोस्त द्वारा दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने फिलहाल धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एसएचओ ऋषिराज सिंह कर रहे हैं।
सदर थाने में दर्ज मामले के अनुसार परिवादिया ने आरोप लगाया है कि आरोपी बंटी ने डेढ़ साल तक उससे दुष्कर्म किया है। आरोप है कि आरोपी ने परिवादिया को बहला-फुसलाकर दोस्ती कर ली, इसके बाद शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब आरोपी ने अश£ील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी है। आरोप है कि आरोपी परिवादिया को बाहर घूमने जाने व संबंधों के लिए दबाव बना रहा है। बताया जा रहा है कि परिवादिया का पहले से उसके पति से तलाक का केस चल रहा है।

Join Whatsapp 26