बीकानेर से खबर- 50 किलोमीटर दूर कैसे पहुंची ईंटे? एईएन ने किया घपला!

बीकानेर से खबर- 50 किलोमीटर दूर कैसे पहुंची ईंटे? एईएन ने किया घपला!

श्रीडूंगरगढ़ । ईंटो की सड़कों को सीसी रोड में बदलने के दौरान पहले से लगी ईंट उखाड़ कर चुराने के मामले में नगरपालिका एईएन पर गम्भीर आरोप लग रहे है। श्रीडूंगरगढ़ से चुराई गयी ईंटे जप्त करने के बाद पालिका ईओ ने ईंट खुर्द बुर्द करने का नोटिस जब चौधरी कंस्ट्रक्शन को दिया तो उनके द्वारा प्राथमिक जवाब यही दिया गया कि उन्होंने सीसी सड़क बनाने के लिए पहले से लगी ईंटे पालिका एईएन को सौंप दी थी। अब सवाल यह उठता है कि अगर एईएन को ईंटे सुपुर्द की गई थी तो लाखों रुपये के ये ईंटे श्रीडूंगरगढ़ से करीब 50 किलोमीटर दूर कैसे पहुंची.? इन सवालों के जवाब में पालिका प्रशासन जांच कर रहा है। अधिशासी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने ईंटे जब्त की है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है। विदित रहे कि सीसी सड़क निर्माण के दौरान ईंट चोरी और पालिका सम्पति खुर्द बुर्द करने के आरोप पालिका पर पिछले कई दिनों से लग रहे थे।

घपले का सारा आरोप राजनीतिक रंजिश के कारण लगाया जा रहा है जबकि नियमानुसार पुरानी ईंटे ठेकेदार अपने हिसाब से बेच सकता है ओर उसके एवज बिल में पुरानी ईंटो की बीएसआर दर के अनुसार कटौती कर ली जाती है। इन सड़कों के अभी बिल बने नही है, बिल बनेंगे तब इनमे भी नियमानुसार कटौती होगी तो सरकार को एक रुपये का भी नुकसान नही होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |