
बीकानेर से खबर- आगजनी से भारी नुकसान, देखें तस्वीरें..





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। । गांव भोजास की रोही में आज शाम पड़े एक किसान के झोपड़े में आग लगने से घरेलू सामान के साथ मूंगफली बेचने से प्राप्त 52 हजार की नगदी भी जल कर राख हो गई है। गांव लखासर निवासी पूनमचंद पुत्र लालूराम मेघवाल का परिवार भोजास गांव की रोही में ट्यूबवैल पर काश्त करता है। आज शाम किसान परिवार खेत में पाइप लाइन बदल रहा था तभी झोंपड़े से लपटे उठते देखी। आस पास के किसानों सहित पूनमचंद उधर दौड़ पड़े परन्तु तब तक पूरे झोपड़े ने आग पकड़ ली और घरेलू सामान जल गया। पूनमचंद ने बताया कि वह मूंगफली बेच कर लाए हुए 52 हजार रुपए भी थैले में डाल कर टांगे थे जो इस आग में जल कर राख हो गए। किसान को आगजनी से भारी नुकसान हुआ लखासर सरपंच गोवर्धन खिलेरी भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचित किया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |