Gold Silver

बीकानेर से खबर/ भाटी कल्याणसर में अच्छी बारिश, बाजार, मूंग की फसलों पर असर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । वर्तमान में खरीफ की फसल पककर तैयार हो गई है। खेतों में बाजरा, मूंग, ज्वार की फसलों के खराब होने की आशंका बढ़ गई है। कृषि विशेषज्ञों की माने तो डेढ़ या 2 इंच तक बरसात होने से खड़ी फसलें गलने लग जाएगी, जिससे नुकसान होता है और दाना भी काला पड़ने लगता है। कई जगह अभी खेतों में फसलें कटनी शुरू हो गई, जिन्हें तो हल्की बारिश से भी नुकसान होगा। बारिश के कारण मूंग की फलियां गीली होकर सूखने के बाद फट जाती हैं और दाना बिखर जाता है। बता दे कि आज भाटी कल्याणसर में अच्छी बारिश हुई ।

Join Whatsapp 26