Gold Silver

बीकानेर से खबर- लड़की आई पकड़ में, युवक को बताया पति

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा से लापता हुई लड़की उत्तरप्रदेश में मिलने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज करवायी हुई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर तफ्तीश करते हुए लड़की को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना तहसील के एक गांव से बरामद किया है। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार पीलीबंगा थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल किशन लाल व महिला कांस्टेबल केलम और समाजसेवी बबलू बीकानेर ने मंगलवार को बुढ़ाना थाने पहुंचकर वहां सर्वलांस पर लगे लड़की के मोबाइल से उसकी लोकेशन पता लगाई। जहां से उसके बुढ़ाना तहसील के गांव सफीपुर पट्टी में होने की जानकारी मिली। थाना प्रभारी बुढ़ाना एमएस गिल ने उनकी टीम को लड़की की तलाश में लगाया और बीट कांस्टेबल ने डोरटूडोर जाकर लोगों से पूछताछ शुरू की। काफी मशक्कत के बाद पता चला कि एक लड़की तहसील बुढ़ाना रोड स्थित एक मकान में एक लड़के के साथ किराए पर रह रही है। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर लड़की से पूछताछ की तो उसने उसके साथ रह रहे लड़के को अपना पति बताया। लड़की के साथ एक छोटा बच्चा भी था। जिसको लेकर पुलिस टीम थाना बुढ़ाना आई। क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना विनय गौतम के अनुसार पीलीबंगा निवासी लड़की के परिजनों द्वारा पीलीबंगा थाने में दर्ज करवाई गई गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस टीम थाना पीलीबंगा व उनके साथ आए लडकी के परिजनों के हवाले कर दिया।

Join Whatsapp 26