बीकानेर से ख़बर- झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले मामले में चौथा आरोपी पुलिस गिरफ्त में

बीकानेर से ख़बर- झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले मामले में चौथा आरोपी पुलिस गिरफ्त में

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सेव से भरे ट्रक को गायब कर कोलायत थाने में लूट का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले मामले में पुलिस ने चौथा आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार ने अनुसंधान करते हुए फाजिल्का, पंजाब निवासी कमलजीत पुत्र सुखदेव सुथार को गिरफ्तार किया है। इससे पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए दो ट्रक जब्त किए जा चुके हैं।

यह है पूरा मामला
16 सितंबर 2019 को शुभम उर्फ शिवा ने थाने में लूट का मुकदमा दर्ज करवाया था। परिवादी ने बताया था कि वह हिमाचल से गाड़ी में सेव भरकर मुंबई ले जा रहा था। इसी बीच कोलायत थाना क्षेत्र के सांखला फांटा पर तीन अज्ञात लोगों ने गाड़ी लूटकर उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद पुलिस ने धारा 392 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया। तब ज्ञात हुआ कि परिवादी ही फर्जी है। पुलिस को जानकारी मिली कि लूट की वारदात घटित ही नहीं हुई। बल्कि आरोपियों ने सेब अबोहर में ही रफा-दफा करते हुए रतनगढ़ व जयपुर में बेच दी। जिसके झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले शुभम सहित विक्की उर्फ राजेश व राजन को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |