बीकानेर से खबर- पीबीएम में कोरोना से चार और मरीजों की मौत

बीकानेर से खबर- पीबीएम में कोरोना से चार और मरीजों की मौत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण की चेन आगे से आगे बढ़ती जा रही है। आज दिनभर में 4 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हो गई जिसमें से दो बीकानेर के और एक श्रीगंगागर और एक जैसलमेर का है। इसके साथही जिले में 169 कोरोना रोगियों की जान जा चुकी है। बता दें कि मौतों में भी बीकानेर छोटा सिटी होकर जयपुर और जोधपुर के बाद प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया हे। लेकिन सैंपलिंग में बीकानेर चौथे स्थान पर है।
जानकारी के अनुसार पीबीएम कोविड सेंटर में भर्ती लक्ष्मीनारायण पुत्र श्रीगोपाल उम्र 60 निवासी बारहगुवाड़ व शिवशंकर पुत्र पवनलाल उम्र 70 निवासी गोपेश्वर बस्ती ने दौराने इलाज दम तोड़ दिया। वहीं श्रीगंगानगर निवासी कौशल्या देवी उम्र 70 व भवानी उम्र 60 निवासी पोकरण की भी मौत हो गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |