
बीकानेर से खबर / भाजपा की पूर्व सभापति गहलोत सहित पति और बेटा गिरफ्तार






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर नगर परिषद में भाजपा की पूर्व सभापति और उनके पति और बेटे को हनुमानगढ जिले के महिला थाना पुलिस ने गिरफ़्तार किया है । बताया जाता है की दहेज प्रताड़ना के एक मामले में तीनों को हनुमानगढ ले गई है।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में परिवादी संध्या गहलोत ने हनुमानगढ के महिला पुलिस थाने में दहेज प्रताडना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने अपने पति मुकेश गहलोत, ससुर बुलाकी गहलोत और सास जसोदा गहलोत के खिलाफ दहेज के लिए तंग परेशान करने का आरोप लगाया था। इस मामले में जांच के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।


