Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- होटल में जबरदस्ती घुसकर की मारपीट , मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, लूणकरणसर (रायसिंह राव)। किस्तूरिया एन एच 62 पर होटल में जबरदस्ती घुस मारपीट करने व लूट का मामला लूनकरण्रासर थाने में दर्ज हुआ है। लूनकरनसर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार किस्तूरिया निवासी कल्याण सिंह पुत्र करतार सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि शनिवार रात्रि को वह और उसका पुत्र होटल पर थे तभी रात्रि को लगभग 1.30 बजे दो कारें होटल पर आकर रुकी । जिससे आठ-दस लोग उतरे उसमें जगदेववाला निवासी वेद प्रकाश पुत्र ताराचंद सुथार,रामचंद्र पुत्र देवीलाल सुथार,ओमप्रकाश पुत्र विशनाराम नायक,रामस्वरूप नई आदि लोग जबरन मेरे होटल में घुसकर मेरे साथ मारपीट की तथा मेरा लड़का मुझे बचाने के लिए आया तो मेरे लड़के के साथ भी मारपीट की । यह सभी लोग लाठी-डंडों से लैस होकर होटल पर आए और हमारे साथ मारपीट कर होटल में तोडफ़ोड़ की और जाते-जाते गौशाला के दानपात्र से लगभग 12 सौ रुपए निकाल कर ले गए । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सउनि. ईश्वर राम को सौंपी।

Join Whatsapp 26