
बीकानेर से खबर: पहले किया प्रेम विवाह बाद में परिवारजनों के साथ मिलकर पति को जान से मारने की नियत से करवाया हमला






बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में रहने वाले रामकिशन पुत्र रामप्रकाश राजपुरोहित निवासी गली 19 रामपुरा बस्ती लालगढ़ ने थाने में एक रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि मैने और सारिका थानवी ने प्रेम विवाह किया जिसका प्रमाण मेरे पास है इसके बाद सारिका मेरे साथ मेरे घर पर रहने लगी कुछ समय के बाद सारिका अपने पिता के साथ अपने घर पर चली गई वहां से भी वह मेरे साथ फोन पर लगातार संपर्क में रही। उसके बाद उसने अपने परिवार वाले के दबाब में आकर मेरे साथ रहने का इंकार कर दिया और मुझे अपने घर पर बुलाकर मारपीट की। इसके बाद मेरे और सारिका को लेकर विभिन्न न्यायालयों में मुकदमें चल रहे है। 29 अक्टूबर को न्यायालय संख्या में 2 में मुकदमें की तारीख होने पर पेशी पर गया तारीख पेशी भुगता कर मै अपनी वैन लेकर जा रहा था। पंचशर्ती सर्किल पर मै एक दुकान पर रुका कुछ लेने के लिए लेकर जब वापस वैन में जाने लगा तभी सुरेन्द्र, विजय, सुशील, वरुण आचार्य और मुझे जबरदस्ती बाहर सडक़ पर पटक लिया और मारपीट करने लगे और गाड़ी का कांच तक तोड़ दिये मारते मारते मुझे शुभम गार्डन में ले गये वहां काम करने वाले कुछ व्यक्ति को और शामिल हो गये सभी ने मेरे साथ हॉकी व अन्य हथियारों से पीटा। इसी दौरान वरुण आचार्य ने मेरे गुप्तांग पर जोरदार लात मारी जिससे मुझे बहुत दर्द हुआ है। मारपीट के बाद मेरी जेब में रखे 3500 रुपये भी निकाल लिये। मारपीट करने के बाद बोले अगर सारिका से तलाक नहीं लिया तो जान से मार देंगेे या सारिका के साथ छेडछ़ाड का व पीछा करने का झुठा मामला दर्ज करवाया देंगे। मैने घायल अवस्था में ही पुलिस को फोन किया मौके पर पुलिस आई और मुझे थाने लेकर गई। पुलिस ने सभी के खिलाफ 341, 323, 382, 427, 143 भादस के तहत मामला दर्ज किया है।


