
बीकानेर से खबर- सलमान भुट्टा गैंग का पांचवा अभियुक्त गिरफ्तार



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सलमान भुट्टा गैंग का पांचवां अभियुक्त भी कोटगेट पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस्लाम भाटी के घर फायरिंग प्रकरण में मोहम्मद इरफान उर्फ मोडिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को सलमान भुट्टा व सलमान पंवार को जयपुर से गिरफ्तार किया गया था।




