[t4b-ticker]

बीकानेर से ख़बर- विद्युत लाईन में फाल्ट से हुए विस्फोट

खुलासा न्यूज्, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गबास में शुक्रवर को विद्युत लाइन में हाईवोल्टेज से घरों में विस्फोट के साथ लाखों के उपकरण जल कर खाक हो गए। आज दिन में दोपहर बाद अचानक घरेलू सप्लाई लाईन में हाईवोल्टेज का करंट प्रवाहित हो गया जिसके कारण् कई घरों में लाखों रुपए के विद्युत उपकरण जल गए।

Join Whatsapp