
बीकानेर से खबर- पिता ने लगाए ये आरोप, नहर में मिले थे मां-बेटी के शव






खुलासा न्यूज, बीकानेर। इंदिरा गांधी की मुख्य नहर की आरडी 487 में सोमवार को तीन साल की बच्ची व उसकी मां का शव मिलने के मामले में पिता द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के चक 4 डीएलएम निवासी हरिराम नायक की पत्नी बिदामी (25) व उसकी पुत्री संध्या ने मुख्य नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतका के पिता सरदारशहर तहसील के पुलिस थाना भानीपुरा के राणासर पवारान निवासी सोहनलाल पुत्र सहीराम ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि छह वर्ष पूर्व उसकी दो पुत्रियां बिदामी व मंजू की शादी चक 4 डीएलएम तहसील छत्तरगढ़ निवासी हरीराम व रामेश पुत्रगण शंकरलाल के साथ हुआ था। शादी के ससुराल पक्ष के लोग उनकी दोनों पुत्रियों को दहेज के लिए तंग-परेशान करना शुरू कर दिया था। आरोप है कि इस दौरान बीच-बीच में मारपीट कर दोनों को घर से बाहर निकल दिया लेकिन समाज के मौजिज लोगों की पंचायत में समझाईश व राजीनामा कर ससुराल पक्ष द्वारा अपनी गलती मानने व भविष्य में कोई गलती न करने की शर्त पर वापस ससुराल भेजा गया। आरोप है कि छह माह पूर्व मंजू के साथ बुरी तरह मारपीट की, जिसके बाद वह पीहर चली गई। आरोप है कि मंजू के पीहर चले जाने के बाद ससुराल वाले बिदामी को और अधिक परेशान लगे। परिवादी का आरोप है कि 19 अप्रैल को सुबह आठ-नौ बजे के बीच ससुराल वालों ने मंजू के फोन पर सूचना दी कि बिदामी घर से कहीं चली गई है और वह गायब है। इस सूचना पर परिवादी ढूंढने निकाला तो बिदामी की चुन्नी-चप्पल नहर के मुख्य नहर 485 आरडी पर मिली। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मां-बेटी के के शव नहर से निकाले गए। परिवादी का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी पुत्री को दहेज के लिए तंग-परेशान किया और मारपीट की, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं थानाधिकारी रतनलाल के अनुसर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।


