Gold Silver

बीकानेर से खबर- घर से निकलना हुआ दुर्भर, महिला गंभीर, जयपुर रेफर

खुलासा न्यूज़, नोखा/ बीकानेर। पिछले कई दिनों से नोखागांव में सांडों के आतंक से ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीणों ने बताया कि आवारा सांड पूरे दिन गलियों व गुवाड़ में घूमते रहते हैं। जिससे बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों का घर से निकलना दुर्भर हो जाता है। लोगों भय व्याप्त हो गया है। आवारा सांडों ने शुक्रवार को एक महिला को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिनकी हालात गम्भीर है। महिला का इलाज जयपुर में चल रहा हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नोखागांव के सांडों को भी नोखा में बनी नंदीशाला में डाला जाए, जिससे ग्रामीणों को इन आवारा सांडो से निजात मिल सके।

Join Whatsapp 26