[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- ज्वैलर्स में हुई लाखों की नकबजनी का पर्दाफाश

– सीआई भवानीसिंह ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने पी.आर.ज्वैलर्स में हुई लाखों की नकबजनी का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुल्जिम दीपक उर्फ दीपु सरदार पुत्र कालुराम ओड उम्र 20 साल निवासी गांव जलौकी पुलिस थाना पदमपुर हाल किरायेदार अन्तयोदय नगर को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 22 अगस्त को राजेश कुमार सोनी निवासी विश्वकर्मा मंदिर के सामने ने रिपोर्ट दी कि 20 अगस्त से 22 अगस्त के बीच अज्ञात व्यक्ति पीआर.ज्वलैर्स में अनाधिकृत प्रवेश कर सोना, चांदी व जेवरात चोरी कर ले गया। इस मामले की जांच करते हुए नयाशहर पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp