
बीकानेर से ख़बर- उपकरण जले, आक्रोशित लोगों ने ठेकेदार को घेरा






खुलासा न्यूज़, देशनोक। बिजली विभाग के ठेकेदार कर्मियों की लापरवाही के चलते कस्बे के वार्ड 9,10 व 7 की पूरी लाइन फाल्ट हो गई।100 से ज्यादा घरों के विद्युत उपकरण जल गए।आक्रोशित लोगों ने ठेकेदार के कर्मियों व jen कीर्ति दुग्गड़ को मौके पर ही घेर लिया व मुआवजे की मांग करने लगे। jen दुग्गड़ ने मौके से ही उच्चाधिकारियों व ठेकेदार से बात कर उचित मुआवजे का आश्वाशन दिया। आश्वासन के कस्बेवासी शांत हुए।मौके पर देशनोक थाने के सहायक उपनिरीक्षक रंजीत सिंह मय जाप्ता मौजूद रहे।


