बीकानेर से ख़बर- कर्मचारी ने नाबालिग लड़की को फंसाया प्रेमजाल में, पुलिस ने दर्ज किया केस

बीकानेर से ख़बर- कर्मचारी ने नाबालिग लड़की को फंसाया प्रेमजाल में, पुलिस ने दर्ज किया केस

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में नाबालिग बालिकाओं को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला जसरासर थाने में सामने आया है, जहां जीएसएस कर्मचारी द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोप में आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया है। धारा 363, 366 भादस व एससीएसटी एक्ट के तहत दर्ज इस मामले की जांच वृताधिकारी नेमसिंह चौहान कर रहे हैं।
जसरासर थाने के एचएम हेमाराम ने बताया कि आरोपी विक्रमसिंह पुत्र बलवीरसिंह विश्रोई हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है व वर्तमान में जीएसएस में प्राइवेट ठेके में कर्मचारी था। वहीं काकड़ा गांव के खेत में नाबालिग रहती थी। नाबालिग के पिता ने बताया कि बीती रात बिना से नाबालिग गायब है। बताया जा रहा है कि जीएसएस से नाबालिग का खेत दो किलोमीटर के दायरे में है। आरोपी से कैसे नाबालिग की पहचान हुई व कैसे उसके चंगुल में फंसी यह जानकारी किसी को नहीं। वहीं आरोपी का नंबर बंद आ रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |