
बीकानेर से ख़बर- मृत भ्रूण से मचा भूचाल, लोकलाज के डर से कृत्य को दिया अंजाम!






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में मंगलवार को भ्रूण मिलने से खलबली मच गई। रोड के किनारे पानी में पड़े भ्रूण की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। इत्तला मिलते ही नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और भू्रण को कब्जे में लिया।
अनुमा लगाया जा रहा है कि इस कृत्य को सामाजिक लोक लिहाज के डर की वजह से अंजाम दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलााफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव माडिया में घर रामलाल मेघवाल के पास आम रास्ता जहां पानी भरा हुआ में एक भू्रण पड़ा मिला। परिवादी धन्नाराम पुत्र किशनाराम मेघवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले की जांच सउनि बजरंगलाल को सौंपी गई है।


