
बीकानेर से खबर- नशे में धुत युवकों ने सीए शर्मा को बेरहमी से पीटा



बीकानेर। सी ए सुधीश शर्मा के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की हैं। घटना शर्मा के आवास के बाहर अमरसिंह पुरा में शाम के लगभग सवा आठ बजे के आसपास की बताई जा रही है। जहां पर कुछ शराब पीए हुए नशे में धुत युवक आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थें। इसी दौरान सुधीश शर्मा ने इन युवकों को झगड़ा करने से मना किया तो शराबी युवकों ने सी ए के साथ ही पिटाई कर दी। हालांकि सुधीश शर्मा ने इस सम्बंध में मोटर साईकिल के नम्बर सहित पुलिस को सूचना दे दी हैं।




