
बीकानेर से खबर- दहेज लोभियों ने विवाहिता को मार डाला!, केस दर्ज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। होली के दिन कुण्ड में गिरनेे से हुई मौत के मामले में आज एक नया मोड आ गया। मृतक लडकी के घर वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज करवाया हैं। परिवादी इन्द्रदान पुत्र तेजदान जाति चारण उम्र 27 वर्ष निवासी नोखड़ा पुलिस थाना भोजासर ने बताया कि आठ मार्च को उसकी बेटी किरण कंवर को फोन आया प्रदीपदान नए कपडें लेकर आया था तब उसकी मॉ द्रियाव ने यह कहते हुए कटाक्ष किया कि नए दिन पर तो कपडे तेरे ससुराल से आने थें और ताने देने लगी। जिससे वह परेशान हो गयी और कहा कि पति प्रदीपदान पुत्र शक्तिदान, सास द्रियाव कंवर धर्मपत्नी शक्तिदान परेशान करते है। इसलिए आप मुझे वापस अपने घर यानि पीहर ले जाओं। जिस पर परिवादी ने समझा बुझाकर आने की बात कही । लेकिन त्यौहार के कारण परिवादी को समय नहीं मिल पाया और नो मार्च की दोपहर साढ़ेे बारह बजे के करीब परिवादी के पास सूचना आयी की उसकी बेटी ने कुण्ड मे कूदकर जान दे दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसकी बेटी का शव गाडी मे रखा हुआ था और आसपास लोग इकठ्ठा हुए थें। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


