
बीकानेर से खबर/ स्कोर्पियो में डोडा पोस्त, दो तस्कर गिरफ़्तार





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जामसर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर एक स्कोर्पियों गाड़ी को रूकवाया और चैक किया। जांच के दौरान गाड़ी से 47 किलो डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर गाड़ी में मौजूद पंजाब के रहने वाले जसवीर सिंह और परमन्द्रि सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



