बीकानेर संभाग से खबर- एसएसबी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत

बीकानेर संभाग से खबर- एसएसबी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थ नगर में तैनात एसएसबी कांस्टेबल की शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। जवान चार डब्ल्यू निवासी श्योकरण इन दिनों छुट्टी पर आया हुआ था। देर रात केसरीसिंहपुर से अपने घर लौट रहा था। गांव उन्नीस एच के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने उसे संभाला और अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। श्योकरण अविवाहित है और परिवार में उसकी मां के अलावा दो बड़े भाई हैं। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। शनिवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। जवान के भाई विकास कुमार पुत्र लेख राम नायक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि श्योकरण (26) एसएसबी की 43 बटालियन में सिद्धार्थ नगर यूपी में तैनात था। पिछले दिनों वह छुट्टी पर घर आया था। शुक्रवार रात केसरीसिंहपुर से कार से घर लौट रहा था। गांव 19 एच के पास सड़क पर खड़े पशु को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे एंबुलेंस 108 की सहायता से अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |