[t4b-ticker]

बीकानेर संभाग से खबर : पुलिस ने 15 करोड़ की हेरोइन और 2 चाइनीज पिस्टल के साथ दो तस्करों को पकड़ा, 14 जिंदा कारतूस मिले

बीकानेर संभाग से खबर : पुलिस ने 15 करोड़ की हेरोइन और 2 चाइनीज पिस्टल के साथ दो तस्करों को पकड़ा, 14 जिंदा कारतूस मिले

श्रीगंगानगर। पुलिस ने 2 तस्करों को 15 करोड़ की हेरोइन और 2 मेड इन चाइना निर्मित पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर हैरियर SUV में ये ड्रग्स और हथियार सप्लाई करने की फिराक में घूम रहे थे। SUV में 14 जिन्दा कारतूस भी मिले हैं।

दोनों की जांच में सामने आया कि ये लगातार विदेश में बैठे एक हैंडलर से निर्देश ले रहे थे। जांच में यह भी अंदेशा जताया गया है कि हथियार और ड्रग्स पाकिस्तान से भारत में सप्लाई हुई है।

मामले को लेकर दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

मामला हनुमानगढ़ के संगरिया थाना इलाके का बुधवार देर रात का है।

हनुमानगढ़ एसपी हरी शंकर ने बताया- अवैध हथियार और हेरोइन तस्करी के मामले में भूपेन्द्र सिंह (43) निवासी बठिंडा (पंजाब) और नासिर (23) डीग (राजस्थान) को पकड़ा है। दोनों आरोपियों से नशे और हथियार की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।

एसपी ने बताया- तस्करों के पास से 3 किलो 8 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), दो विदेशी पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद की है।

बुधवार देर रात संगरिया थाना क्षेत्र में रोही नगराना के पास नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर की SUV हैरियर (HR-29-AV-8401) को रोककर तलाशी ली गई। पुलिस गाड़ी में रखे बैग से 3 किलो 8 ग्राम हेरोइन, दो विदेशी पिस्टल (मैगजीन सहित), एक अतिरिक्त मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिसके बाद दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं, जो विदेश हैंडलर के कॉन्टेक्ट में थे।

Join Whatsapp