
बीकानेर संभाग से खबर- कल आएंगे डोटासरा, टिकट के दावेदारों से करेंगे मुलाकात, बीकानेर से कई नेता भी होंगे शामिल






खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा शुक्रवार को बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले आएंगे। वे दोपहर साढ़े बारह बजे श्रीगंगानगर पहुंचेंगे। एक पारिवारिक कार्यक्रम भागीदारी के बाद वे जिला कांग्रेस कमेटी के एच ब्लॉक स्थित ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। वहां वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में भी शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदारों से मुलाकात करेंगे तथा कार्यकर्ताओं के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी। डोटासरा दोपहर दो बजे मौसम विभाग रोड स्थित जगदीश जांदू चौक पहुंचेंगे आौर नगर परिषद के पूर्व सभापति जगदीश जांदू की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। डोटासरा के इस कार्यक्रम को लेकर बीकानेर से भी बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता श्रीगंगानगर पहुंचेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां गुरुवार को जोरों पर रही। एच ब्लॉक में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिला प्रभारी जिया उर रहमान आरिफ, जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी सहित कई लोगों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं जांदू चौक पर होने वाले आयोजन के लिए भी बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्रसिंह रंधवा के भी पहुंचने की संभावना है।


