बीकानेर से खबर- कोर्ट परिसर में एसआई के साथ धक्कामुक्की, मुकदमा दर्ज

बीकानेर से खबर- कोर्ट परिसर में एसआई के साथ धक्कामुक्की, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बढ रहे कोरोना को देखते हुए प्रशासन द्वारा आम जनमानस को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। इन्ही प्रयासों के तहत मास्क नहीं लगाकर घुमने वाले लोगों के चालान भी काटे जा रहे है लेकिन बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय परिसर में चालान काटने के दौरान दो लोगों ने एसआई के साथ धक्कामुक्की एवं बदतमीजी कर डाली। न्यायालय परिसर में जम कर हंगामे वाले इस प्रकरण में नगरपालिका एसआई (सैनेट्री इंस्पेक्टर) ने दो लोगों के खिलाफ धक्कामुक्की एवं राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है। पालिका एसआई कानूराम चांवरिया ने बताया कि वे बुधवार दोपहर करीब 2.40 बजे न्यायालय परिसर में मास्क लगाने की समझाईश करने एवं बिना मास्क वाले लोगों के चालान काटने की राजकीय डयुटी कर रहे थे। तभी गोविदं एवं राधेश्याम दो व्यक्ति बिना मास्क के आए। दोनो जनों के मास्क नहीं होने पर उनका चालान काटने लगा तो दोनो जनों ने उनके साथ बदतमीजी करते हुए चालान बुक छीनने की कोशिश की। दोनो जनों ने उनके साथ धक्कामुक्की भी की एवं मारपीट का प्रयास भी किया। लेकिन वहां मौजुद अन्य लोगों ने उसे छुडवाया। पुलिस ने पालिका एसआई की रिपोर्ट पर दोनो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26