
बीकानेर से खबर- युवक की मौत, चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर थाने के चुंगी नाका से आगे नोखा रोड़ बाईपास पर कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक के चाचा हीराराम मेघवाल ने कार आजे 19 टीए 6306 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी ने लापरवाही और गफलत से गाड़ी चलाते हुए उसके भतीजे व लड़के जो बाइक पर जा रहे थें। उनको टक्कर मार दी। जिससे उसके भतीजे की मौत हो गयी वहीं प्रार्थी के लड़के के चोटें आयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


