
बीकानेर से खबर- नौजवान की मौत, अधिकारियों व परिजनों में बनी सहमति






-विद्युत जीएसएस पर करंट लगने से युवक की मौत का मामला
बीकानेर। विद्युत जीएसएस पर करंट लगने से युवक की मौत का मामले में विद्युत अधिकारियों व परिजनों में वार्ता की सहमति बन गई है। मुआवजे के आश्वासन पर परिजन शव लेने को राजी हो गए है। नोखा पुलिस थाने में मर्ग दर्ज हुई है।
बता दें कि नोखा मान्यणा के जीएसएस में काम करने वाले 18 वर्षीय दीनदयाल को आज सुबह करंट लग गया। युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नोखा थानाधिकारी अरविंद शेखावत ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक कोलायत के चक विजयसिंहपुरा का बताया जा रहा है।


