
बीकानेर से खबर- ट्रेन की चपेट में आने से मौत, एक घण्टे से खड़ी है ट्रेन






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आने से ऊंट की मौत हो गई। यह घटना महाजन से करीब 3 किमी पहले की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर-कोटा सुरपफास्ट ट्रेन के आगे ऊंट आ जाने से मौत हो गई। स्थिति अभी यह है कि करीब एक घंटे से ट्रेन खड़ी है, सैकड़ों यात्री परेशान हो रहे है।


