Gold Silver

बीकानेर से खबर- कोरोना से मौत का सिलसिला खत्म, पीबीएम में कोई भर्ती नहीं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर महज पंद्रह रह गई है। पीबीएम अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से कोई रोगी भर्ती नहीं हुआ है। वहीं अच्छी खबर ये भी है कि कोरोना से मौत का सिलसिला भी खत्म हो गया है।
मंगलवार को बीकानेर में 1375 ने सेम्पल लिए गए, जिसमें महज एक पॉजिटिव आया है। खाजूवाला के चार केडब्ल्यूएम 75 वर्षीय वृद्ध पॉजिटिव है। वहीं पांचू, लूणकरनसर के सुरनाणा, कालू, नोखा, पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी, नापासर व बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में लिए गए सभी सेम्पल नेगेटिव ही रहे। सबसे ज्यादा 169 सेम्पल पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी से लिए गए थे, जबकि सैटैलाइट से पचास सेम्पल लिए गए। गंगाशहर सैटेलाइट में भी अब ज्यादा सेम्पल नहीं आ रहे। कोरोना के सर्वाधिक रोगी कोविड ओपीडी से आ रहे थे लेकिन अब यहां शून्य पॉजिटिव केस आ रहे हैं। दरअसल, पूरे बीकानेर से यहां केस आते हैं लेकिन अब यह संख्या शून्य हो गई।

Join Whatsapp 26