
बीकानेर से खबर- बीड़ी के चक्कर में हुई मौत, बच्छासर की है घटना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाल पुलिस थाना इलाके में स्थित बच्छासर में बीड़ी के चक्कर में एक व्यक्ति की मौत गई। इस घटना को लेकर बच्छासर निवासी ओमाराम मेघवाल ने नाल पुलिस थाने मेें मर्ग दर्ज करवायी है।
प्रार्थी ने बताया कि मृतक माचिस की तीली से बीड़ी जलायी। जिसके कारण जलती हुई तीली चारपाई पर गिर गयी ओर चारपाई ने आग पकड़ ली। कुछ देर बाद जब तक कुछ समझ आता चारपाई जलने लगी और उस पर सोए व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


